प्रतापगढ़ शराब माफिया गुडू सिंह के पर जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाई 7 करोड़ की सम्पत्ति हुई कुर्क
liveupweb शराब माफिया गुड्डू सिंह पर बड़ी कार्यवाई, 7 करोड़ कीमत की चल अचल संपत्तियों की जब्तीकरण की शुरू हुई कार्यवाई। पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट पर जिलाधिकारी ने 13 तारीख को दियाथा कार्यवाई का आदेश

liveupweb शराब माफिया गुड्डू सिंह पर बड़ी कार्यवाई, 7 करोड़ कीमत की चल अचल संपत्तियों की जब्तीकरण की शुरू हुई कार्यवाई। पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट पर जिलाधिकारी ने 13 तारीख को दियाथा कार्यवाई का आदेश, बलीपुर, कुंडा व लखनऊ के साउथसिटी में बने आलीशान मकान, फार्च्यूनर गाड़ी समेत अलग अलग जगहों पर स्थित जमीनों की जब्तीकरण की हो रही है कार्यवाई।
आइपीसी की धारा हत्या, गैंगेस्टर व आबकारी एक्ट के मामलों में की जा रही कार्यवाई। अपर पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्र, एसडीएम सतीश चंद्र त्रिपाठी समेत कई थानों की पुलिस राजस्व टीम कार्यवाई में शामिल। हथिगवां इलाके का गुड्डू सिंह शराब फैक्ट्री मामले में है जेल में निरुद्ध।
What's Your Reaction?






